दुनियां भर के तनाव जब जिंदगी को थका रहे हैं,

तो आओ …….

क्यों ना, ज़िंदगी से हाथ मिलाकर हम भी कुछ देर मुस्कुरा ले …….

Monday, July 26, 2010

बनें अपनी कंपनी कि जरुरत !

ये सदा स्मरण रखें कि आपकी कंपनी में आपकी अहमियत तभी हैं, जब आप उसकी जरुरत हों | बेशक आप बेहद प्रतिभाशाली है आपमे असीम क्षमताएं हैं, वहीँ अगर आप दूसरों के सामने उनका सही प्रस्तुतीकरण, उनकी सही मार्केटिंग करने में अक्षम हैं, तो आप अपनी उस कंपनी में सब से अयोग्य व्यक्ति हैं, आप सफलता का विचार अपने दिमाग से निकल दें | आज उपभोक्तावादी संस्कृति में हर जगह ब्रांड को अहमियत दी जाने लगी हैं | फिर चाहे ब्रांड का यह टैग खाने-पीने, पहनने की वस्तुओं पर लगा हो या फिर इंसान के साथ जुड़ा हो |

समय हमे खुद को एक “ब्रांड” के रूप में विकसित कर लेने के लिए चेता रहा हैं | जो इस तथ्य को नकारते हैं, वें भी इस व्यूह रचना का हिस्सा हैं | और इस बात को वे जितना जल्द से जल्द समझ लें, ये उनके भविष्य के लिए उतना ही अच्छा हैं | कहने-सुनने में भले ही ये यह अजीब लगे, लेकिन आप इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर से लेकर आपके यहाँ आने वाला एक डाकिया, छोटी सी दुकान चलाने वाला एक पनवाड़ी, एक नाई तक “ब्रांड” हैं |

आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में अगर सफल होना हैं तो आपको अपनी एक खास पहचान बनानी होगी, अपना एक अलग व्यक्तिव गड़ना होगा जो आपको भीड़ से अलग दिखलायें | यानि जीवन में सफलता पाने के लिए आपको भी एक “ब्रांड” बनना ही होगा | अगर आप लिक से हट कर खुद को साबित नहीं करते है तो आपके असफल होने के अवसर सफल होने कि तुलना में कई गुना बढ़ जाते हैं | इसके बनिबस्त अगर आप खुद को एक “ब्रांड” के रूप में विकसित कर लेते है तो, बेहतर से बेहतर अवसर आपके दरवाजे तो खड़े होंगें ही बल्कि आप खुद को सेलेब्रिटी की श्रेणी में भी पहुंचा सकेंगें | जैसे किसी ब्रांड या उत्पाद को लोकप्रिय बनाने के लिए प्रचार निति भी बनायीं जाती हैं, ठीक उसी प्रकार आपको भी खुद को लोकप्रिय, प्रसिद्ध करने के लिए मार्केटिंग के तरीकों को अपनाना होगा | ये तो जग जाहिर है - जो दीखता हैं, वहीँ बिकता है |

हम जब भी किसी व्यक्ति से मिलते है तो उस पर अपना प्रभाव छोड़ते हैं | हमारे व्यक्तित्व का अन्य लोगों पर क्या प्रभाव पड़ता हैं, उसकी नजरो में हमारी एक छवि विकसित होती हैं, या आप इसे यूँ कहिएँ कि तब हमारी एक “ब्रांड-वैल्यू” निर्धारित होती हैं | जैसे जैसे लोग आप को पसंद करते जाते है, एक ब्रांड के रूप में आपकी लोकप्रियता उतनी ही बढती जाती है यानि जीवन में आपकी सफलता के अवसर बढते जाते हैं |

फिर क्या सोचा हैं ?

No comments: